![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80245558/photo-80245558.jpg)
नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के पूर्व कप्तान () टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर () के बैटिंग गार्ड के निशान को घिसकर मिटाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। स्मिथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस मीम्स के जरिए स्मिथ का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज () ने भी स्मिथ को घेरने की कोशिश की है। जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो अपलोड किया है जो बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फिल्म शोले (Sholay) से लिया गया है। फोटो में अमिताभ अपनी मौसी से कुछ कहते हुए दिखाए गए हैं। इस फोटो के ऊपर कैप्शन लिखा है, 'अब क्या बताऊ मौसी जी, लड़का हीरा है हीरा!' कप्तान टिम पेन ने किया था बचाव ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा कि अगर कुछ गलत हुआ था तो भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। स्मिथ को सिडनी टेस्ट में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया। पंत ने 97 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिससे एक समय भारत की जीत की उम्मीद बंध गई थी जो 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। अंत में टेस्ट ड्रॉ रहा। पेन ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश था। और अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह प्रत्येक मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करता है।’ 'अगर ऐसा हुआ होता तो टीम इंडियामुद्दे को उठाती' पेन ने कहा कि अगर स्मिथ गार्ड के निशान को बदलता को भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहा था और कल्पना कीजिए कि अगर वह ऐसा कर रहा होता तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते।'
No comments:
Post a Comment