![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80196844/photo-80196844.jpg)
नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय तेज गेंदबाज (Mohammed Siraj) को दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा। इससे पहले तीसरे दिन भी सिराज और पेसर जसप्रीत बुमराह () के खिलाफ दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियां की गई थी। टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर () ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के इस व्यवहार से काफी नाराज हैं। भज्जी ने कहा कि उन्हें भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस तरह की घटना से दो चार होना पड़ा है। हरभजन ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'मैंने व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए मैदान पर कई बातें सुनी हैं. उन्होंने मेरे रंग और धर्म को लेकर टिप्पणी की. यह पहली बार नहीं है जब भीड़ यह बकवास कर रही है... आप उन्हें कैसे रोकेंगे?' कुछ वक्त के लिए खेल भी रुका चौथे दिन रविवार को कुछ मिनट के लिए खेल रुका जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दर्शकों द्वारा अपशब्दों की शिकायत की। मेजबान बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसके बाद माफी मांगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया। इससे पहले शनिवार को भी एससीजी पर नशे में धुत्त एक दर्शक ने कथित तौर पर बुमराह और सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इसकी शिकायत की है। भारतीय टीम को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया ने 100 रन के भीतर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। ओपनर रोहित शर्मा 98 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए वहीं युवा शुभमन गिल 64 गेंदों पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
No comments:
Post a Comment