![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80207578/photo-80207578.jpg)
सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले () सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन ( 3rd Test) दूसरी पारी में 77 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा ने 205 गेंदों पर 12 चौके लगाए। 11वें भारतीय बने पुजारा सौराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पुजारा ने इसके साथ ही अपने 6000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। पुजारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 11वें बल्लेबाज हैं। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे पुजारा ने 133वीं पारी में ये रेकॉर्ड कायम किया। सचिन तेंदुलकर हैं सबसे आगे इससे पहले भारत की ओर से दिग्गज सचिन तेंडुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावसकर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंदर सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरभ गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरूद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 या इससे अधिक रन बना चुके हैं। सोशल मीडिया पर बधाइयों का लगा तांता पुजारा के इस उपलब्धि को हासिल करने पर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने। कितने शानदार बल्लेबाज हैं वह।’ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पुजारा का बल्ला अब तक खामोश रहा था। वह इस सीरीज में 4 बार पेसर पैट कमिंस का शिकार हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment