![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80169449/photo-80169449.jpg)
नई दिल्ली भारतीय स्पिनर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। युजवेंद्र और उनकी पत्नी की एक खूबसूरत तस्वीर युवा कलाकार जेशा अहीर ने बनाई जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर शेयर किया। टीम इंडिया के इस स्टार स्पिनर ने इस युवा आर्टिस्ट की प्रतिभा को सलाम किया। जेशा एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं और वह उंगलियों की मदद से चित्रकारी कर लेते हैं। जेशी की बनाई तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं। देखें, जेशा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उंगलियों की मदद से चहल और उनकी पत्नी धनश्री की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर बनाई। उन्होंने चहल और धनश्री को भी टैग किया। बाद में चहल ने जेशा के इस वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। साथ ही उनकी और धनश्री की जो तस्वीर बनी थी, उसके स्क्रीनशॉट को भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। 30 वर्षीय चहल ने करियर में अभी तक 54 वनडे और 45 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 92 और टी20 इंटरनैशनल में 59 विकेट झटके हैं। वह आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करते हैं।
No comments:
Post a Comment