![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080167256/photo-80167256.jpg)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 2 विकेट पर 96 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपने धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
![AUS vs IND 3rd Test: दूसरे दिन छाए रविंद्र जडेजा, स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी AUS vs IND 3rd Test: दूसरे दिन छाए रविंद्र जडेजा, स्टीव स्मिथ की शानदार सेंचुरी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167256,width-255,resizemode-4/80167256.jpg)
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) क्रीज पर थे। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पविलियन लौटे। जानते हैं, दूसरे दिन क्या-क्या रहा खास..
रहाणे और पुजारा से उम्मीद
![रहाणे और पुजारा से उम्मीद रहाणे और पुजारा से उम्मीद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80168625,width-255,resizemode-4/80168625.jpg)
सिडनी टेस्ट मैच में दूसरे दिन तक भारत ने 96 रन बनाए लेकिन दो विकेट गंवा दिए। ओपनर रोहित शर्मा (26) को जोश हेजलवुड ने और शुभमन गिल (50) को पैट कमिंस ने पविलियन भेजा। कैप्टन अजिंक्य रहाणे (5) और चेतेश्वर पुजारा (9) दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद पविलियन लौटे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 242 रन पीछे है।
स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक
![स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक स्मिथ का 27वां टेस्ट शतक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167265,width-255,resizemode-4/80167265.jpg)
सिडनी में सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा और वह 131 रन बनाकर रन आउट हुए। स्मिथ ने 226 गेंदों पर 131 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके लगाए। वह अंतिम विकेट के रूप पर पविलियन लौटे। यह उनके टेस्ट करियर का 27वां शतक रहा और उन्होंने विराट कोहली (27 टेस्ट सेंचुरी) की बराबरी कर ली।
रविंद्र जडेजा का कमाल
![रविंद्र जडेजा का कमाल रविंद्र जडेजा का कमाल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167268,width-255,resizemode-4/80167268.jpg)
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया और कुल 4 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने स्मिथ को सीधे थ्रो पर रन आउट भी किया। जडेजा ने लाबुशेन (91), मैथ्यू वेड (13), पैट कमिंस (0) और नाथन लियोन (0) को शिकार बनाया।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Orgasmic stuff 🔥 <a href="https://twitter.com/hashtag/Jaddu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Jaddu</a> <a href="https://t.co/0AmtVw1OoZ">pic.twitter.com/0AmtVw1OoZ</a></p>— ✨☬ (@Kourageous__) <a href="https://twitter.com/Kourageous__/status/1347391065901453312?ref_src=twsrc%5Etfw">January 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
गिल की पहली टेस्ट फिफ्टी![गिल की पहली टेस्ट फिफ्टी गिल की पहली टेस्ट फिफ्टी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167270,width-255,resizemode-4/80167270.jpg)
युवा ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल से अपना निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया। हालांकि अगले ओवर की पहली ही गेंद पर वह पैट कमिंस का शिकार बन गए जिन्हें कैमरन ग्रीन ने लपक लिया। गिल ने 101 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
A deserved 50 for Gill 👏 #AUSvIND https://t.co/iexCpfiGI0
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1610087703000
शतक से चूके लाबुशेन![शतक से चूके लाबुशेन शतक से चूके लाबुशेन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167461,width-255,resizemode-4/80167461.jpg)
ऑस्ट्रेलिया का दिन का पहला विकेट मार्नस लाबुशेन के रूप में गिरा, जब मार्नस लाबुशेन (91) को रविंद्र जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच करा दिया। लाबुशेन ने 196 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए।
खास नहीं कर सके रोहित शर्मा
![खास नहीं कर सके रोहित शर्मा खास नहीं कर सके रोहित शर्मा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167355,width-255,resizemode-4/80167355.jpg)
रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और जोश हेजलवुड ने अपनी ही गेंद पर उन्हें लपक लिया। रोहित ने 77 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
सैनी और बुमराह ने भी दिए झटके
![सैनी और बुमराह ने भी दिए झटके सैनी और बुमराह ने भी दिए झटके](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80167436,width-255,resizemode-4/80167436.jpg)
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी और स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। पहले दिन विल पुकोवस्की (62) को पविलियन भेजने वाले नवदीप सैनी ने मिशेल स्टार्क (24) को शिकार बनाया। बुमराह ने कैमरन ग्रीन (0) और कैप्टन टिम पेन (1) को पविलियन भेजा। मोहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।
No comments:
Post a Comment