![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080113730/photo-80113730.jpg)
भारतीय क्रिकेट में आक्रामकता की शुरुआत का श्रेय जिस खिलाड़ी को जाता है, वह पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। आज ही के दिन साल 1941 में जन्मे मंसूर अली खान पटौदी ने एक कार हादसे में एक आंख की रोशनी खो दी थी। इसके बावजूद वह क्रिकेट खेले और दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे।
![हैपी बर्थडे 'टाइगर' पटौदी: मैदान में जहां शर्मिला टैगोर, वहीं सिक्स लगा देते थे मंसूर, एक आंख से खेले क्रिकेट हैपी बर्थडे 'टाइगर' पटौदी: मैदान में जहां शर्मिला टैगोर, वहीं सिक्स लगा देते थे मंसूर, एक आंख से खेले क्रिकेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80113730,width-255,resizemode-4/80113730.jpg)
मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, छक्के लगाने के लिए मशहूर, टीम इंडिया में आक्रामक शुरुआत का श्रेय, अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिल टैगोर से इश्क.. और भी ना जाने कितने ही किस्से टाइगर पटौदी से जुड़े हैं। आज यानी 5 जनवरी 1941 को उनका जन्म भोपाल के नवाब खानदान में हुआ था।
भोपाल के नवाब खानदान में जन्म
![भोपाल के नवाब खानदान में जन्म भोपाल के नवाब खानदान में जन्म](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80113741,width-255,resizemode-4/80113741.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल के नवाब खानदान में हुआ। भारतीय टीम में आक्रामकता की शुरुआत का श्रेय मंसूर पटौदी को ही जाता है।
20 साल की उम्र में हादसा, चली गई थी एक आंख की रोशनी
![20 साल की उम्र में हादसा, चली गई थी एक आंख की रोशनी 20 साल की उम्र में हादसा, चली गई थी एक आंख की रोशनी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80113852,width-255,resizemode-4/80113852.jpg)
मंसूर के पिता का दिल्ली में जब निधन हुआ, तब उनकी उम्र महज 11 साल थी। मंसूर फिर इंग्लैंड चले गए। साल 1961 में उनके साथ एक भयावह हादसा हुआ और इंग्लैंड में उनकी कार का शीशा दाईं आंख में जा घुसा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई।
शर्मिला टैगोर से इश्क
![शर्मिला टैगोर से इश्क शर्मिला टैगोर से इश्क](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80113742,width-255,resizemode-4/80113742.jpg)
मंसूर ने अपने दौर की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से इश्क लड़ाया, जिनके किस्से काफी चर्चा में रहे। शर्मिला की गिनती उन दिनों सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी।
Remembering the legendary Mansoor Ali Khan Pataudi on his birth anniversary. He was the bravest of all and for us a… https://t.co/YThvyt1odM
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) 1609821030000
मैदान में शर्मिला टैगोर का स्वागत सिक्स से करते थे पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज![मैदान में शर्मिला टैगोर का स्वागत सिक्स से करते थे पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज मैदान में शर्मिला टैगोर का स्वागत सिक्स से करते थे पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80113743,width-255,resizemode-4/80113743.jpg)
टाइगर पटौदी और शर्मिला को लेकर कई किस्से हैं। एक मशहूर किस्सा यह भी है कि मंसूर क्रिकेट के मैदान में शर्मिला का स्वागत सिक्स जड़कर किया करते थे। यह भी कहा जाता है कि शर्मिला जहां बैठती थीं, वहीं मंसूर सिक्स लगा देते थे। मंसूर ने शर्मिला को अपने प्यार के शुरुआती दिनों में फ्रिज गिफ्ट किया था।
🔹 46 Tests 🔹 2793 runs 🔹 22 fifty-plus scores He captained India in 40 matches, and led them to their maiden overs… https://t.co/Wh9KYPBD1O
— ICC (@ICC) 1609832040000
Remembering MAK Pataudi - former India captain and one of the bravest batsmen to have ever played the game - on his… https://t.co/3y1ZBwrCxE
— BCCI (@BCCI) 1609817400000
No comments:
Post a Comment