![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80128020/photo-80128020.jpg)
सिडनी ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले काफी पसीना बहा रहे हैं। पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग की दो क्लिप साझा की हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने आईपीएल 2020 में उनकी फिटनेस लेवल को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि ऐसा लगता है कि पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच से पहले काफी वक्त फिटनेस को सुधारने में लगाया। 14 दिन का क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद पंत ने जिम में नियमित रूप से अपने फिटनेस सेशन की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भी फिटनेस सेशन किया। पंत ने मंगलवार को एक और वीडियो शेयर किया, इसमे पंत का ऐथलिटिज्म साफ नजर आ रहा है। इसमें वह एक के बाद एक लगातार तीन समरसॉट्स भी लगाए। ऋषभ पंत को ऐडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में उन्हें ऋद्धिमान साहा के स्थान पर जगह दी गई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस मैच में 40 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पंत ने चार कैच भी लपके थे।
No comments:
Post a Comment