![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078868019/photo-78868019.jpg)
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। रविवार को हुए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 8 विकेट से हराया। सचिन तेंडुलकर भी खुद को इस कैच की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
![जोफ्रा आर्चर का शानदार कैच, सचिन ने कहा- घर का बल्ब बदल रहे थे जोफ्रा आर्चर का शानदार कैच, सचिन ने कहा- घर का बल्ब बदल रहे थे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78868019,width-255,resizemode-4/78868019.jpg)
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल को बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने थर्ड मैन बाउंड्री के ऊपर से मारने की कोशिश की। आर्चर वहां खड़े थे, वह शुरुआत में कुछ कदम आगे आए लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि गेंद उनके सिर के ऊपर से जा रही है। उन्होंने ऊंची छलांग लगाई और एक लाजवाब कैच लपका।
Expressions galore as @JofraArcher takes a blinder 😯😯 #Dream11IPL https://t.co/j0Xb9TSJ0g
— IndianPremierLeague (@IPL) 1603638202000
कोच भी हैरान![कोच भी हैरान कोच भी हैरान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78868076,width-255,resizemode-4/78868076.jpg)
आर्चर का यह कैच देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी उनके प्रदर्शन को देखकर हैरान रह गए। गेंदबाज कार्तिक त्यागी खुद, रियान पराग और कोच ऐंड्रू मैकडॉनल्ड भी इस कैच को देखकर हैरान रह गए।
@sagarcasm https://t.co/f2V3C4xR6O
— Nik Maheshwari (@acerbicnik) 1603639140000
सचिन ने की तारीफ![सचिन ने की तारीफ सचिन ने की तारीफ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78868139,width-255,resizemode-4/78868139.jpg)
महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी टि्वटर पर इस कैच की तारीफ की। सचिन ने लिखा, 'वह कैच देखकर ऐसा लगा कि आर्चर अपने घर का बल्ब बदल रहा है।' इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी कहा कि ऐसा क्या काम है जो आर्चर नहीं कर सकते। कुछ ने इसे सीजन का बेस्ट कैच तक कहा।
Woh catch dekh kar aisa laga ki @JofraArcher apne ghar ka bulb 💡 badal raha hai. 🤯 #RRvMI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1603637994000
What a catch by @JofraArcher ! Unbelievable will be an understatement! Terrific catch. #RRvsMI #IPL2020
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) 1603637800000
On this day in 1415, the Welsh and English Archers cut down the cream of the French army in the Battle of Agincour… https://t.co/A5CTLBjnrG
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) 1603639397000
No comments:
Post a Comment