![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078785528/photo-78785528.jpg)
Sanjida Islam marriage photos: 24 साल की बांग्लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्लाम ने मोसद्दक से शादी की है। उनकी शादी से ठीक पहले हुआ फोटोशूट वायरल हो गया है।
![दुल्हन के हाथों में बैट! बांग्लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्लाम का शादी से पहले जबर्दस्त फोटोशूट दुल्हन के हाथों में बैट! बांग्लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्लाम का शादी से पहले जबर्दस्त फोटोशूट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78785528,width-255,resizemode-4/78785528.jpg)
नई पीढ़ी में शादी से पहले फोटोशूट कराने का चलन है। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई क्रिकेटर अगर शादी के लिए फोटोशूट कराएगा तो क्या होगा? बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम ने कुछ यही किया है। उन्होंने खूबसूरत लोकेशंस तक जाने के बजाय एक स्टेडियम में ही स्टूडियो बना दिया। शादी के जोड़े में सजी संजीदा जब हाथ में बैट लेकर पोज देने खड़ी हुईं तो तस्वीरें बेहद खूबसूरत निकलीं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संजीदा के इस खास फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। ICC ने लिखा है, 'ड्रेस, जूलरी, क्रिकेटर्स का बैट। क्रिकेटर्स के वेडिंग फोटोशूट कुछ ऐसे होते हैं।'
दुल्हन बनीं संजीदा का स्वैग देखिए
![दुल्हन बनीं संजीदा का स्वैग देखिए दुल्हन बनीं संजीदा का स्वैग देखिए](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78785685,width-255,resizemode-4/78785685.jpg)
पूरी तरह शादी की पोशाक में सजीं-धजीं संजीदा ने कवर ड्राइव पर हाथ आजमाया।
लोगों को भा गया ये बेहतरीन लुक
![लोगों को भा गया ये बेहतरीन लुक लोगों को भा गया ये बेहतरीन लुक](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78785730,width-255,resizemode-4/78785730.jpg)
बांग्लादेश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल हैं। ऐसे में संजीदा का यह अनोखा फोटोशूट लाखों फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
संजीदा ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें
![संजीदा ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें संजीदा ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78785698,width-255,resizemode-4/78785698.jpg)
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के बाद की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। 2012 में डेब्यू करने वालीं संजीदा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
मिडल ऑर्डर में खेलती हैं संजीदा इस्लाम
![मिडल ऑर्डर में खेलती हैं संजीदा इस्लाम मिडल ऑर्डर में खेलती हैं संजीदा इस्लाम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78785718,width-255,resizemode-4/78785718.jpg)
बांग्लादेश के लिए मिडल ऑर्डर में खेलने वाली संजीदा ने 16 वनडे और 54 टी-20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में 174 और टी-20 में 520 रन बनाए हैं।
No comments:
Post a Comment