![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78788478/photo-78788478.jpg)
दुबईमहान बल्लेबाज () ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकलोस पूरन () की तारीफ की है और कहा है कि वह गेंद को बड़ी सफाई से मारते हैं। तेंडुलकर ने साथ ही कहा है कि पूरन की बैकलिफ्ट और स्टांस उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी की याद दिलाता है। पूरन ने मंगलवार को बेहतरीन अर्धशतक जमाकर किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई है। पूरन ने 28 गेंदों पर 53 रन बनाए। मैच के बाद तेंडुलकर ने ट्वीट किया, ' के बल्ले से कुछ शानदार शॉट्स। वह गेंद को बेहद अच्छे से मारते हैं। उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे डुमिनी की याद दिलाता है।' पूरन ने अभी तक इस आईपीएल में 10 पारियों में 295 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 रहा है।
No comments:
Post a Comment