![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/13/orringe-cap_1602533906.jpg)
आईपीएल सीजन-13 में लीग स्टेज के 56 में से 28 मुकाबले हो चुके हैं। अब तक के सफर में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस 7 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। किंग्स इलेवन पंजाब इतने ही मैच में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जबकि टीम के कप्तान लोकेश राहुल सीजन में सबसे ज्यादा 387 रन के साथ ऑरेंज कैप की दावेदारी में सबसे आगे हैं।
इस दौरान राहुल ने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस शानदार फॉर्म के बावजूद वे अपनी पंजाब टीम को सिर्फ एक ही जीत दिला सके। राहुल के अलावा भी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिवम मावी, राहुल तेवतिया और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय खिलाड़ी विदेशी प्लेयर्स पर भारी पड़ रहे हैं।
3 सबसे प्रॉमिसिंग प्लेयर
आईपीएल में इस सीजन में युवा भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन किया है। इनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल, किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बिश्नोई और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। पडिक्कल ने 7 मैचों में 3 फिफ्टी समेत 243 रन बनाए हैं। बिश्नोई ने 7 मैचों में 7.85 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट लिए हैं। वहीं, नटराजन ने 7 मैचों में 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। नीचे देखिए आईपीएल के फर्स्ट हाफ में बने रिकॉर्ड्स...
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/purple-cap_1602533989.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/century_1602534025.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-50_1602534299.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/over_1602534319.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/dot-balls-2_1602535516.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-six_1602534329.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/top-four_1602534338.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/expensive-player-1_1602535543.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/13/expensive-player2-1_1602535556.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment