![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78545949/photo-78545949.jpg)
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। इस सीजन का यह 22वां मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। दोनों ने पांच मैच खेले हैं और उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा था। सनराइजर्स को जहां अपने पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नै सुपर किंग्स को हराकर वापसी की। हालांकि की कप्तानी वाली टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार मिली। किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो उसकी कोशिश लगातार तीन मैचों से मिल रही हार का सिलसिला तोड़ने को होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को सुपर ओवर में हार मिली। इसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबलों में उसे लगातार हार मिली। टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 2 बल्लेबाज- (302) और मयंक अग्रवाल (272) किंग्स इलेवन पंजाब के हैं- लेकिन इसके बावजूद टीम जीत की पटरी पर नहीं चल पा रही है। हेड-टू-हेड (कुल 14 मैच, सनराइजर्स हैदराबाद- 10 | किंग्स इलेवन पंजाब- 4) सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कुल 14 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 10 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की है और किंग्स इलेवन पंजाब ने चार मैच जीते हैं। बीते पांच मुकाबलों की बात करें तो किंग्स इलेवन ने तीन में जीत हासिल की हैं। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई
No comments:
Post a Comment