![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78514248/photo-78514248.jpg)
पैरिसदुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्टा फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनका सामना एक बार फिर सर्बियाई दिग्गज से होगा। बुस्टा ने दूसरे सेट में डॉक्टर की सेवाएं लेने के बावजूद अच्छा खेल दिखाते हुए 186वीं रैंकिंग वाले क्वॉलिफायर डेनियल अलटमायेर को 6-2, 7-5, 6-2 से हराया। पिछले महीने यूएस ओपन के चौथे दौर में बुस्टा का सामना जोकोविच से ही था, जब लाइन जज को गेंद मारने के कारण इस दिग्गज खिलाड़ी को टूर्नमेंट से बाहर कर दिया गया। बुस्टा सेमीफाइनल में पहुंचे जहां उन्हें अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया। पढ़ें, महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन ने 49वीं रैंक वाली फियोना फेरो को 2-6, 6-2, 6-1 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली।
No comments:
Post a Comment