![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078450180/photo-78450180.jpg)
SRH Beat CSK In IPL: आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 7 रनों से हरा दिया। टूर्नमेंट में यह उसकी दूसरी जीत है, जबकि चेन्नै सुपर किंग्स की 4 मैचों में तीसरी हार है।
![SRH vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, ऐसे हैटट्रिक हार को मजबूर हुई CSK SRH vs CSK: नहीं चला धोनी का जादू, ऐसे हैटट्रिक हार को मजबूर हुई CSK](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450180,width-255,resizemode-4/78450180.jpg)
IPL 2020 में ऐसा दूसरी बार (राजस्थान और हैदराबाद) हुआ है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) मैदान से नाबाद लौटे और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जब वह मैदान पर उतरे तो उनके पास टीम को जीत दिलाने के लिए काफी वक्त था, लेकिन शुरुआत में धीमी बैटिंग की और स्लॉग ओवर्स में बड़ी हिट नहीं लगा सके। शुक्रवार को ब्लॉक बस्टर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 7 रन से हरा दिया। यह CSK की 4 मैचों में हैटट्रिक हार है, जबकि हैदराबाद की दूसरी जीत है। मैच में हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में CSK निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 157 रन तक ही पहुंच सकी।
भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड
![भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड भुवी ने दी हैदराबाद को धांसू शुरुआत, वॉटसन बोल्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450844,width-255,resizemode-4/78450844.jpg)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै सुपर किंग्स पर भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में दबाव बनाया। उन्होंने सिर्फ एक रन दिए। इसके बाद तीसर ओवर करने आए तो तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन बोल्ड को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। 4 रन के कुल स्कोर पर सुपर किंग्स ने पहला विकेट गंवाया। वह सिर्फ एक रन बना सके।
50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार
![50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार 50 के अंदर निपटे रायुडू, प्लेसिस और केदार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450854,width-255,resizemode-4/78450854.jpg)
वॉटसन के आउट होने के बाद CSK को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन 42 रन के स्कोर तक उसके 3 अन्य बड़े बल्लेबाज आउट हो गए। अंबाती रायुडू (8) को टी नटराजन ने बोल्ड किया तो फाफ डु प्लेसिस (22) प्रियम गर्ग की सटीक थ्रो पर जॉनी बेयरस्टो ने रन आउट करते हुए चलता किया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के युवा क्रिकेटर अब्दुल समद ने केदार जाधव (3) को वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराते हुए आईपीएल में अपने विकेटों का खाता खोला। CSK का स्कोर हो गया 4 विकेट पर 42 रन।
आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन
![आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन आखिरी 5 ओवर में चाहिए थे 86 रन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78451372,width-255,resizemode-4/78451372.jpg)
4 बड़े खिलाड़ियों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान धोनी और जडेजा ने मोर्चा संभाला, लेकिन रनों की रफ्तार बेहद धीमी थी। परिणाम यह निकला कि आखिरी के 5 ओवर में टीम को जीत के लिए चाहिए था 86 रन। 16वें ओवर में राशिद खान ने सिर्फ 8 रन खर्च किए तो दबाव और बढ़ गया। 17वें ओवर में भुवी को जडेजा ने 3 चौके लगाकर टीम को 100 रनों तक पहुंचा दिया।
धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा
![धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा धोनी-जडेजा नहीं कर सके करिश्मा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78452231,width-255,resizemode-4/78452231.jpg)
आखिरी 18 गेंदों में CSK को जीत के लिए चाहिए थे 63 रन। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने नटराजन को छक्का लगाकर 34 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन अगली ही गेंद पर अब्दुल समद के हाथों में खेल बैठे। जड्डू ने 35 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। उनके और धोनी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई।
भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा
![भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा भुवी की चोट ने दिया मौका, पर धोनी नहीं उठा सके फायदा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78452323,width-255,resizemode-4/78452323.jpg)
19वां ओवर कर रहे भुवनेश्वर कुमार पहली गेंद करने के बाद संघर्ष करते दिखे। उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव था और वह ओवर पूरा नहीं कर पाए। उनकी जगह खलील अहमद ने ओवर पूरा किया और इस ओवर में कुल 16 रन बने। आखिरी ओवर में CSK को जीत के लिए चाहिए थे 28 रन और गेंद युवा अब्दुल समद के पास थी। धोनी (36 गेंद, 4 चौके और एक छक्का, नाबाद 47 रन) और सैम करन (5 गेंद, दो छक्के, नाबाद 15 रन) इस ओवर में 20 रन ही बना सके और इस तरह चेन्नै जीत से 7 रन दूर रह गई।
हैदराबाद की पारी का रोमांच
![हैदराबाद की पारी का रोमांच हैदराबाद की पारी का रोमांच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450198,width-255,resizemode-4/78450198.jpg)
युवा प्रियम गर्ग (नाबाद 51) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने चेन्नै सुपर किंग्स के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। एक रन के कुल योग पर ही सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) पविलियन लौट गए।
मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट
![मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट मनीष अच्छी शुरुआत के बाद हुए आउट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450294,width-255,resizemode-4/78450294.jpg)
इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (28) ने मनीष पांडे (29) के साथ मिलकर स्कोर को सम्भालने का क्रम शुरू किया। दोनों सम्भलकर खेलते हुए स्कोर को 47 तक ले गए लेकिन इसी योग पर पांडे शार्दुल ठाकुर की गेंद पर सैम करन के हाथों लपके गए। पांडे ने 21 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन
![एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन एक ही ओवर में लौटे वॉर्नर और केन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450305,width-255,resizemode-4/78450305.jpg)
इसके बाद केन विलियम्सन (9) अपने कप्तान का साथ देने आए लेकिन खुद कप्तान उनका अधिक देर साथ नहीं दे सके और 69 के कुल योग पर पीयूष चावला की गेंद पर फाफ दू प्लेसिस के हाथों कैच आउट हो गए। वॉर्नर ने 29 गेंदों पर तीन चौके लगाए। विलियम्सन भी इसी योग पर आउट हुए। विलियमसन (9) रन आउट हुए।
प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी
![प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी प्रियम गर्ग की 23 गेंदों में फिफ्टी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450325,width-255,resizemode-4/78450325.jpg)
इसके बाद गर्ग और अभिषेक ने टीम को 147 रनों तक पहुंचाया। इसी योग पर अभिषेक आउट हुए। उन्होंने 24 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। चाहर की गेंद पर धोनी के हाथों लपके जाने वाले अभिषेक और गर्ग के बीच पांचवें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने अहम मौके पर अच्छी बैटिंग की और इंडियन प्रीमियर लीग करियर की पहली फिफ्टी महज 23 गेंदों में पूरी की। इस दौरान उन्होंने सैम के एक ओवर में 3 चौके और एक छक्का समेत 21 रन ठोके।
18वें ओवर में छूटे दो कैच
![18वें ओवर में छूटे दो कैच 18वें ओवर में छूटे दो कैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78450380,width-255,resizemode-4/78450380.jpg)
पारी का 18वां ओवर करने आए दीपक चाहर के ओवर की पहली गेंद पर स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ अभिशेष शर्मा का कैच छोड़ा, बल्कि 4 रन दिए। फिर दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कवर बाउंड्री पर छोड़ दिया। इस तरह जहां विकेट गिरना चाहिए था वहां दोनों ने हैदराबाद को रन दे दिए। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए। उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
No comments:
Post a Comment