![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78472976/photo-78472976.jpg)
नई दिल्लीरेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2020 का 17वां मुकाबला आज यानी रविवार को खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने सीजन में चेन्नै से हार के साथ आगाज किया लेकिन फिर लय पकड़ी और अगले तीन में से 2 मुकाबले जीते। दूसरी ओर, हैदराबाद टीम को अब तक 4 में से 2 मैचों में हार मिली है जबकि 2 उसने जीते हैं। उसका भी सीजन में आगाज हार से हुआ जब उसे बैंगलोर ने 10 रन से शिकस्त दी। इसके बाद कोलकाता ने 7 विकेट से उस पर जीत दर्ज की लेकिन फिर वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नै सुपर किंग्स को हराया। अब मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। शारजाह में इस मुकाबले के होने के चलते चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 17वां मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच के 13वें एडिशन का 17वां मैच रविवार 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 17वां मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 17वां मैच शारजाह में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 17वां मैच कितने बजे शुरू होगा?मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 17वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment