![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78444746/photo-78444746.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार स्पिनर ने अपनी मंगेतर वर्मा के साथ एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वह काफी खास है। धनश्री, खुद एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर करती रहती हैं। चहल और धनश्री की अगस्त में सगाई हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी ने गुरुवार को धनश्री के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। पढ़ें, फोटो में दोनों को एक सीढ़ी पर बैठे देखा जा सकता है और दोनों ही मुस्कुरा रहे हैं। युजवेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'आपने मुझे जो मुस्कान दी है, मैं उसे दिखा रहा हूं (I'm wearing the smile you gave me)।' उन्होंने इसके साथ दिल वाला इमोजी भी लगाया। धनश्री इस फोटो पर कॉमेंट करने में पीछे नहीं रहीं और उन्होंने लिखा, 'आपका स्वागत है। हमेशा मुस्कुराते रहो।' चहल फिलहाल आईपीएल के 13वें सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जहां वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आरसीबी ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत हासिल की है।
No comments:
Post a Comment