नई दिल्ली अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुनिया भर में उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज () ने राष्ट्रपति ट्रंप को कोविड () से इस बीमारी से निपटने का एक खास नुस्खा दिया है। सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले वीरेंदर सहवाग ने यहां राष्ट्रपति ट्रंप को कोविड- 19 से निपटने के लिए मजेदार आशीर्वाद दिया है। सहवाग ने संतों की तरह पीले वस्त्र पहनकर हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर आशीर्वाद स्टाइल में एक तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए वीरू ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, 'ट्रंप को कोविड से निपटने के लिए बाबा सहवाग का आशीर्वाद। गो कोरोना, गो कोरोना गो।' कुछ ही मिनट में सहवाग का यह मजेदार पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया। करीब एक घंटे से भी कम समय में एक लाख से ज्यादा लोग बाबा सहवाग के इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और हजारों की तादाद में फैन्स ने इस पर कॉमेंट व शेयर किया है। बता दें शुक्रवार को डॉनल्ड ट्रंप ने खुद अपने टि्वटर हैंडल से यह जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) कोविड- 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेशन में रखा है।
No comments:
Post a Comment