आईपीएल-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावसकर के कॉमेंट से बड़ा विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने विराट कोहली के प्रदर्शन पर कॉमेंट किया, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का भी नाम लिया। फिर अनुष्का ने उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दिया। अब गावसकर ने अपने कॉमेंट को लेकर सफाई दी है।
पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद गावसकर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। फिर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट से अपना जवाब दिया।
गावसकर के कॉमेंट से विवाद
पंजाब और बैंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान लाइव कॉमेंट्री में सुनील गावसकर के एक कॉमेंट से विवाद खड़ा हो गया। गावसकर ने लाइव कॉमेंट्री के दौरान कह दिया था कि विराट ने लॉकडाउन में बस अनुष्का शर्मा की गेंदबाजी का सामना किया।
गावसकर बोले, मैंने कब अनुष्का को दोषी ठहराया
अब सुनील गावसकर ने एक निजी चैनल से कहा कि उन्होंने कुछ भी भद्दा नहीं कहा। गावसकर ने कहा, 'मैंने उन्हें (अनुष्का) कहां दोषी ठहराया। मैंने क्या सेक्सिस्ट कॉमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे। किसी ने पास की बिल्डिंग से उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यही मैंने कहा था।'
'विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्का को दोषी नहीं ठहरा रहा'
सुनील गावसकर ने आगे कहा, 'विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें (अनुष्का) कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वब विराट को गेंदबाजी कर रही थीं। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी, वह बस वही थी जब वह अपने अपार्टमेंट में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।'
🙏🏼 https://t.co/3YrEXVGdIL
— Rohan Gavaskar (@rohangava9) 1601033127000
गावसकर के कॉमेंट से नाराज हो गईं अनुष्काविराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपना नाम आने से नाराज हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर गावसकर को जवाब भी दिया। अनुष्का ने मैच के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर गावसकर के कॉमेंट की आलोचना की।
अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कहा, 'मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?
Gavaskar said nothing wrong here. Who's the person who twisted his words and tweeted first? https://t.co/GUwKESCGeX
— Abhijeet Dipke (@abhijeet_dipke) 1601019663000
विराट-अनुष्का का वीडियो हुआ था काफी वायरललॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुंबई में अपने अपार्टमेंट कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंदबाजी कर रही थी। लॉकडाउन के समय सभी भारतीय क्रिकेटर्स घरों में बंद थे और क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में विराट-अनुष्का का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳<br />Virat Anushka playing cricket in building today🥳<br />Anushka bowls a Bouncer to Virat😂<a href="https://twitter.com/hashtag/ViratKohli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/AnushkaSharma?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AnushkaSharma</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://t.co/XFmfs3hiBt">pic.twitter.com/XFmfs3hiBt</a></p>— Virarsh (@Cheeku218) <a href="https://twitter.com/Cheeku218/status/1261367708144132098?ref_src=twsrc%5Etfw">May 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
No comments:
Post a Comment