![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78318495/photo-78318495.jpg)
दुबईतीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 7वां मैच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चेन्नै सुपर किंग्स टीम में एक बदलाव किया गया है और लुंगी गिडी की जगह पेसर जोश हेजलवुड को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। वहीं, दिल्ली टीम में दो बदलाव हैं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा को और मोहित शर्मा की जगह आवेश खान को टीम में जगह दी गई है। प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे और आवेश खान चेन्नै सुपर किंग्स - मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (wk / c), सैम करन, रवींद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला धोनी ने पिछले दोनों मुकाबलों में भी टॉस जीता था और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस बार भी धोनी ने ही टॉस जीता और फिर गेंदबाजी का ही फैसला किया। चेन्नै ने आईपीएल-13 के पहले मैच में रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन में जीत से आगाज किया लेकिन उसे अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हराया था।
No comments:
Post a Comment