![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77824955/photo-77824955.jpg)
न्यूयॉर्कजापान की टेनिस प्लेयर ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शनिवार को होने वाले वेस्टर्न ऐंड सदर्न ओपन फाइनल से नाम वापस ले लिया। इससे विक्टोरिया अजारेंका को वॉकओवर मिल गया। टूर्नमेंट आयोजकों ने चैंपियनशिप मैच से डेढ घंटे पहले ओसाका के फैसले का ऐलान किया 22 साल की ओसाका ने एक बयान में कहा, ‘मुझे दुख है कि चोट के कारण पीछे हटना पड़ रहा है। कल मुझे हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और मैं उससे उबर नहीं सकी।’ पढ़ें, ओसाका ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, वहीं साल 2018 में उन्होंने अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब यूएस ओपन के तौर पर जीता था।
No comments:
Post a Comment