![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77832280/photo-77832280.jpg)
दुबई भारतीय कप्तान () ने स्वीकार किया कि 5 महीनों में जब वह पहली बार नेट पर उतरे तो वह थोड़े डरे हुए थे। लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों के लिए पहला ट्रेनिंग सत्र 'उम्मीद से बेहतर' रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान ने कोरोना वायरस के कारण ठप्प हुई गतिविधियों के बाद 5 महीने बाद ट्रेनिंग बहाल की। नेट सत्र में साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन और टीम निदेशक माइक हेसन भी शामिल थे। फ्रैंचाइजी की वेबसाइट के अनुसार कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। मैं थोड़ा डरा हुआ था। मैंने 5 महीनों से बल्ला नहीं पकड़ा था। लेकिन हां, जैसा मैने सोचा था, यह उससे बेहतर रहा।' पिछले साल आईपीएल में टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाने वाले 31 साल के कोहली ने कहा कि लॉकडाउन में फिट रहने से उन्हें नेट सत्र के दौरान बेहतर करने में मदद मिली, जबकि वह लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान मैंने काफी ट्रेनिंग की, इसलिए मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं और इससे मदद मिलती है। क्योंकि आपका शरीर हल्का होता है और आपकी प्रतिक्रिया भी बेहतर होती है।' RCB के कप्तान ने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे पास गेंद को खेलने के लिए काफी समय है। यह काफी अच्छी बात है।' कोहली ने कहा, 'वर्ना आप सत्र में थोड़ा भारी महसूस करते, शरीर इतना ज्यादा हिल नहीं सके और यह आपके दिमाग में चलना शुरू हो जाता है, लेकिन हां, जैसा कि मैंने कहा कि अभ्यास सत्र उम्मीद से कहीं बेहतर रहा।' आरसीबी की टीम पिछले हफ्ते दुबई पहुंची और पृथकवास पूरा करने के बाद शनिवार से खिलाड़ियों ने नेट में अभ्यास शुरू किया। कोहली के अलावा युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी तथा कुछ अन्य तेज गेंदबाजों ने भी अभ्यास किया। पहले सत्र के बाद कोहली खुश थे। कोहली ने कहा, 'स्पिनर पहले दिन अच्छे दिख रहे थे, उन्होंने लंबे समय तक लगातार एक ही जगह गेंद पिच कराई।' उन्होंने कहा, 'शाहबाज अच्छा था, वाशी भी अच्छा था। मैंने चहल को भी गेंदबाजी करते हुए देखा। तेज गेंदबाजों की रफ्तार में थोड़ा इधर उधर हुई है लेकिन हमारे शिविर की शुरूआत अच्छी हुई।'
No comments:
Post a Comment