![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77699625/photo-77699625.jpg)
साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है और इस मैच में युवा बल्लेबाज () ने अपनी छाप छोड़ दी है। अपने टेस्ट करियर का 8वां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने यहां अपना पहला शतक बनाया तो वह वहीं नहीं रुक गए। इस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदला और वह 267 रन बनाकर स्टंप आउट हुए। अपने पहले ही शतक को सबसे ज्यादा स्कोर में तब्दील करने वाले क्राउली अब इंग्लैंड के दूसरे और विश्व स्तर पर 7वें बल्लेबाज हैं। क्राउली अगर इस पारी में 20 रन और जोड़ लेते तो वह इंग्लैंड के लिए शीर्ष पर स्थापित बल्लेबाज रेगिनाल्ड फोस्टर की बराबरी कर लेते, जिन्होंने 1903-04 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन बनाए थे। अपने पहले ही शतक को विशाल स्कोर में बदलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
- रेगिनाल्ड फोस्टर (287) vs ऑस्ट्रेलिया 1903/04
- जैक क्राउली (267) vs पाकिस्तान 2020
- वैली हैमंड (251) vs ऑस्ट्रेलिया 1928/29
- रॉबर्ट की (221) vs वेस्टइंडीज 2004
- विलियम एडरिच (219) vs साउथ अफ्रीका 1938/39
No comments:
Post a Comment