![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77700184/photo-77700184.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर () को अगर किसी की खिंचाई करने का मौका मिल जाए तो वह फिर पीछे नहीं हटते। शनिवार को उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान () को ट्रोल कर दिया। रोहित शर्मा को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया है। रोहित ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैन्स को थैंक्यू मेसेज पोस्ट किया था। युवी ने इसी पर चुटकी ले ली। इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो पर युवराज सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत हैरान करने वाला है कि जब तुम्हारे मुंह में दोनों साइड गुलाब जामुन भरे हुए हैं तो तो कैसे बात कर सकते हो।' इसके बाद युवी ने हंसते हुए दो स्माइली बनाकर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सचदेह को भी अपना यह कॉमेंट टैग कर दिया। इस वीडियो में रोहित ने कहा, 'समर्थन करते रहिए और मैं आपसे वादा करता हूं कि देश को और गौरवान्वित करता रहूंगा। अभी हम सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं तो आप सभी को मैं वर्चुअली गले लगाता हूं।' बता दें रोहित शर्मा खेल के इस सर्वोच्च पुरस्कार को पाने वाले चौथे क्रिकेटर होंगे। उनसे पहले यह सम्मान सचिन तेंडुलकर, एमएस धोनी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मिल चुका है।
No comments:
Post a Comment