![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76973539/photo-76973539.jpg)
सिडनी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को टी20 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत दिसंबर में होगी। हालांकि इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि इस शेड्यूल पर कोविड-19 महामारी का असर नजर आ सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही हाथ खड़े कर चुका है। 10वां 3 दिसंबर से शुरू होगा। पहले मैच में ऐडिलेड स्ट्राइकर का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स से होगा। इस लीग में कुल 60 मैच खेले जाएंगे और इसका फाइनल फरवरी की 6 तारीख को होगा। इस शेड्यूल में महिला बिग बैश लीग की भी घोषणा की गई है जो 17 अक्टूबर से शुरू हो कर नवंबर की 29 तारीख तक चलेगा। इसका अर्थ यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया प्रसारणकर्ताओं के साथ अपने अनुबंध को पूरा कर सकेगा और उस पर जुर्माना भी नहीं लगेगा। हालांकि इस शेड्यूल में तब्दीली की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया में के नए मामले सामने आने के बाद राज्यों के बीच आवाजाही प्रतिबंधित है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश चीफ ऐलिस्टर डबसन ने कहा कि लीग में लोगों के स्वास्थ्य के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के काल में शेड्यूल तैयार करना आसान नहीं है। हम इसे देख चुके हैं। लीग पर कई बाहरी चीजों का प्रभाव पड़ सकता है जिसका असर इसके शेड्यूल पर पड़ सकता है।'
No comments:
Post a Comment