![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2076972796/photo-76972796.jpg)
इस वीडियो में हंसीन जहां जिम में हैं। यहां वह साइकलिंग, लेग एक्सरसाइज और लटकने वाली एक्सरसाइज कर रही हैं। जहां के इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चूल' सॉन्ग भी बज रहा है और इस गाने पर उन्होंने मौज लेने वाले एक्सप्रेशन भी दिए हैं।
यह वीडियो किसी ने हंसीन जहां को डराने के मकसद से सेंड किया था। हंसीन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए। ऐसे वीडियो बनाने वाले लोगों को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने लिखा, 'बहुत बुरे हो तुम लोग, जो ऐसे वीडियो बनाते हो।' इसके साथ ही उन्होंने उस शख्स को भी बुरा का है, जिसने उन्हें यह वीडियो सेंड किया था।
इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जिंदगी की हर एक लड़ाई को जीतने के लिए आपकी स्टेपिंग स्टोन्स है।' इस कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, 'डेयर टू ड्रीम, डेयर टू ट्राई, डेयर टू फेल, डे टू सक्सीड।'
No comments:
Post a Comment