![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2075993310/photo-75993310.jpg)
कुछ लोगों ने उन्हें मुजरा करने वाली तक कह डाला। हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने हसीन से पूछा है कि चेहरे को क्यों हाइड कर दिया। कुछ ने उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी है।
यह पहला मौका नहीं है, जब डांस वीडियो को लेकर हसीन को बुराभला कहा गया है। इससे पहले भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की थी, जो कुछ लोगों को नागवार गुजरी थी। हालांकि, वह पीछे नहीं हटी थीं और आलोचकों को वीडियो शेयरकर जवाब दिया था।
उल्लेखनीय है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी में टकराव चल रहा है। उन्होंने अपने पति पर चीट करने सहित कई संगीन आरोप लगाए थे। उसके बाद से यह कपल अलग रह रहा है। इन्हें एक बेटी भी है।
No comments:
Post a Comment