![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75970949/photo-75970949.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर () ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक फोटो पोस्ट किया है। यह उन दिनों की तस्वीर है जब मोबाइल फोन आज की तरह आम नहीं थे। युवराज ने टि्वटर पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वह, वीवीएस लक्ष्मण (), वीरेंदर सहवाग () और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) पब्लिक टेलीफोन बूथ से फोन कर रहे हैं। यह तस्वीर भारत के श्रीलंका दौरे की है। युवराज ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'जब आपके माता-पिता बुरे प्रदर्शन के बाद आपका मोबाइल फोन बिल भरने से इनकार कर देते हैं। यह उन दिनों की तस्वीर है जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे।' हरभजन सिंह ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और पूछा: 'फ्री कॉल?' युवराज ने इस पर जवाब दिया- 'श्रीलंका से भारत का कॉलिंग कॉल! हांजी माता मैं पहुंचा और आशू (नेहरा) शायद कह रहा था अबे सुन, युवराज आ गया है अब मैं मैच के बाद फोन करूंगा! चल बाय।' भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर ने हाल ही में सचिन तेंडुलकर, हरभजन सिंह और रोहित शर्मा को 'कीप इट अप' चैलेंज दिया था। इस चैलेंज में लोगों से घरों पर रहने की अपील करते हुए गेंद को बल्ले के किनारे पर उछालना था। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 टेस्ट, 304 वनडे इंटरनैशनल और 58 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले।
No comments:
Post a Comment