![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75693236/photo-75693236.jpg)
पेरिसचार बार के फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन () ने मंगलवार को कहा कि वह इस सत्र के बाद फेरारी छोड़े देंगे और यह दोनों पक्ष का संयुक्त फैसला है। वेटल के स्थान पर किसी अन्य ड्राइवर का चयन अभी तक नहीं किया गया है। वेटल ने इससे पहले रेडबुल की तरफ से एफवन में शानदार प्रदर्शन किया था और वह 2015 में फेरारी से जुड़े थे। इस 32 वर्षीय जर्मन ने फेरारी के बयान में कहा, ‘स्कूडेरिया फेरारी के साथ मेरा रिश्ता 2020 के अंत में समाप्त हो जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘इस खेल में सर्वश्रेष्ठ संभावित परिणाम हासिल करने के लिए सभी पक्षों के लिए बेहतर तालमेल बिठाना जरूरी है। टीम और मुझे लगा कि इस सत्र से आगे भी साथ में बने रहने की आम इच्छा अब नहीं रह गयी है।’ फेरारी की तरफ से वेटल ने 14 रेस में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment