बर्लिनजर्मनी के गृह और खेल मंत्री हार्स्ट सीहोफर ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इस महीने देश में फुटबॉल सीजन को फिर से शुरू करने का समर्थन करते हैं। लीग के क्लब एफसी कोलोन () के स्टाफ में तीन लोग टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और तीनों को फिलहाल 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है। सीहोफर ने ‘बिल्ड’ समाचार पत्र से कहा, ‘मुझे जर्मन लीग का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रशंसनीय लगा। मैं मई में इसको फिर से शुरुआत का समर्थन करता हूं।’ पढ़ें, जर्मन फुटबॉल लीग (डीएफएल) ने मई के मध्य से दर्शकों के बिना लीग शुरू करने की योजना बनाई है। अगर ऐसा होता है तो वह मैचों को बहाल करने वाली पहली प्रमुख यूरोपीय चैंपियनशिप बन जाएगी। कई महत्वपूर्ण पद संभालने वाले सीहोफर ने हालांकि कहा कि टीमों और खिलाड़ियों को विभिन्न परिस्थितियों का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी टीम या उसके प्रबंधन में कोरोना वायरस का मामला आता है तो उस टीम को और जिस टीम के खिलाफ उसने आखिरी मैच खेला था उस टीम को दो सप्ताह के लिये पृथक रहना होगा। ’
No comments:
Post a Comment