मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान () से जुड़े हुए वन8 कम्यून ने कोविड-19 (Covid- 19) वायरस के मुश्किल वक्त में 30 हजार खाने के पैकेट पहुंचाने का फैसला किया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी साझा की इसमें वह वर्कर्स के साथ खाने के पैकेट तैयार कर रहे हैं। इन पैकेट्स को उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा, जो इस मुश्किल वक्त में भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इससे पहले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के उनके साथी खिलाड़ी एबी डि विलियर्स ने आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान इस्तेमाल किए गए अपने खेल उपकरण नीलामी के लिए रखे थे। इससे होने वाली कमाई को उन्होंने वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल करने का फैसला किया था। डि विलियर्स ने सोशल मीडिया पर अपने ऑटोग्राफ वाले उपकरणों की तस्वीर साझा की थी। और घोषणा की थी कि इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे दोनों देशों की लड़ाई में योगदान दिया जाएगा। इस जोड़ी ने साल 2016 में आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। साल 2016 के आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों ने 229 रनों की पार्टनरशिप की थी। दोनों ने बल्लेबाजों ने इसमें शतक लगाया था।
No comments:
Post a Comment