![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75285644/photo-75285644.jpg)
नई दिल्लीदुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार पूर्व भारतीय दिग्गज () ने आज ही के दिन यानी 22 अप्रैल को 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पारी खेली थी। सचिन ने 143 रन बनाए थे जो तब उनके करियर का बेस्ट स्कोर था, लेकिन उनकी यह पारी मैच विजयी साबित नहीं हो सकी। 1998 के कोका कोला कप के क्वॉलिफाइंग मुकाबले में भारतीय टीम को 26 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। सचिन ने अकेले 143 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम मैच हार गई। हालांकि उसने फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया और ट्रोफी जीती। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। मैच में तूफान और रेतीली हवाएं चलने लगीं जिसके कारण बाधा पड़ी। फिर भारत को 46 ओवर में जीत के लिए 276 का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 250 रन बनाए और नेट रन रेट के आधार पर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। इस मैच में जब रेतीला तूफान आया तो सचिन भी घबरा गए थे। वह तब मैदान पर थे और बल्लेबाजी छोर पर खड़े थे। उन्होंने यूट्यूब पर अपने एक वीडियो में बताया कि उन्हें लगा था कि वह अपने कम वजन के कारण तूफान के साथ ना उड़ जाएं। तब उनके दिमाग में आया कि विकेट के पीछे खड़े ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को पकड़ लें जिससे वह बच सकते हैं। सचिन एक छोर पर डटे रहे और रन बनाते रहे। उन्होंने 131 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्के जडे़। ओपनिंग करने उतरे सचिन 43वें ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। उनके बाद टीम में सबसे ज्यादा स्कोर 35 रन रहा जो नयन मोंगिया ने बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल बेवन ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी।
No comments:
Post a Comment