![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75267901/photo-75267901.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने दिखाया कि वह क्रिकेट के अलावा बास्केटबॉल में भी कमाल हैं। उन्होंने एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। राहुल इस वीडियो क्लिप में बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। क्रिकेट टीम जब प्रैक्टिस करती है तो क्रिकेटर अकसर फुटबॉल खेलते नजर आते हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि राहुल तो बास्केटबॉल में भी अव्वल हैं। पढ़ें, राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'टारगेट को लॉक करिए, और शॉट लगा दीजिए।' टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट, 32 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके राहुल ने हाथ में सीमित ओवरों में विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह आईपीएल में भी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment