![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75139173/photo-75139173.jpg)
नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार को शायद ही उनके किसी फैेन ने टीवी या किसी वीडियो में बढ़ी हुई दाढ़ी में देखा हो, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके लुक पर भी असर पड़ा है। इसका कारण उनकी दाढ़ी का बढ़ना और लॉकडाउन के कारण सैलून समेत अन्य दुकानों का बंद होना है। 70 वर्षीय गावसकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के साथ एक यूट्यूब वीडियो में बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में नजर आए। उन्होंने इसका कारण भी बताया। पढ़ें, गावसकर ने कहा, 'दाढ़ी बढ़ गई है क्योंकि इस पुराने घर में आया तो सामान सारा नए घर में रह गया।' उन्होंने बताया कि वह अपने पुराने घर में आए थे और इसी दौरान लॉकडाउन हो गया। उनकी शेविंग किट भी दूसरे घर में रह गई। 'बीवी ने भी नहीं जताई आपत्ति'उन्होंने आगे कहा, 'वैसे भी अब हमें कौन देखने वाला है। सबसे अहम चीज है कि अब तक बीवी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।' इस पर रमीज राजा भी हंसते हुए कहते हैं यह बड़ी बात है। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया। इस खतरनाक वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच केंद्र और राज्य सरकार सभी देशवासियों से अपने-अपने घरों पर रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है।
No comments:
Post a Comment