![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75138143/photo-75138143.jpg)
नई दिल्ली 'लाहौर में बर्फबारी होना आसान है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होना मुश्किल है।' पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने जब से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज के बारे में पूछा तो गावसकर ने हंसते हुए एक लाइन में जवाब दे दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते 8 साल से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। हालांकि अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दोनों देशों के बीच सीरीज का सुझाव दिया था। अख्तर ने कहा था कि दोनों देश किसी तटस्थ जगह पर सीरीज खेल सकते हैं। इसके बाद पूर्व कप्तान राजा ने भी दोनों देशों के बीच सीरीज की वकालत की थी। हालांकि गावसकर ने साफ कर दिया उन्हें लगता कि निकट भविष्य में ऐसा हो सकता है। अपने यूट्यूब चैनल पर सुनील गावसकर के साथ बातचीत में सोमवार को राजा ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होती है तो इसका फायदा होगा और इससे दोनों को सीखने को मिलेगा। हालांकि गावसकर ने साफ कर दिया कि फिलहाल ऐसा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, 'सिर्फ वर्ल्ड कप या आईसीसी टूर्नमेंट में ही दोनों टीमें भिड़ सकती हैं लेकिन द्विपक्षीय सीरीज का फिलहाल कोई उम्मीद नहीं।'
No comments:
Post a Comment