नई दिल्ली बीते साल आईपीएल में ने को आउट किया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अश्विन ने उस घटना को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। इसके जरिए अश्विन ने हल्के-फुल्के अंदाज में लोगों से लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने की अपील की है। अश्विन ने ट्वीट किया, 'हा हा हा, किसी ने मुझे यह भेजा और बताया कि आज ही के दिन एक साल पहले यह रन आउट हुआ था। देश में लॉकडाउन है, नागरिकों को यह याद दिलाने का यह अच्छा तरीका है। बाहर न निकलें। अंदर रहें, सुरक्षित रहें।' मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत दी गई है। हालांकि इस दौरान रोजमर्रा के जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'तीन सप्ताह... इतने वक्त तक अंदर ही रहें। मैं फिर दोहराता हूं अगर अगले तीन सप्ताह तक हमने समाज के तौर पर गैर-जिम्मेदाराना रुख अपनाया तो हमें दो दशक का खमियाजा भुगतना पड़ सकता है।'
No comments:
Post a Comment