![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74813578/photo-74813578.jpg)
कोलकाता बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए को 25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है। के अध्यक्ष ने अपनी तरफ से भी राज्य सरकार के रिलीफ फंड में मदद देने की बात कही है। सीएबी ने कहा, 'कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई इस स्थिति में जहां सभी का ध्यान और संसाधन इससे निपटने पर है, ऐसे में सीएबी ने इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का फैसला किया है।' बयान में कहा है, 'हम संभवत: इंसानी सभ्यता के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। क्रिकेट एकता का प्रतीक है। यह इंसानियात को भी परिभाषित करता है। इसलिए सीएबी ने इमर्जेंसी रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। एक जिम्मेदार संगठन के तौर पर यह हमारा दायित्व है कि हम प्रशासन के साथ खड़े रहें और उनकी इस बीमारी से लड़ने में मदद करें।' अभिषेक ने अपील करते हुए कहा कि वह निजी तौर पर भी राज्य सरकार के इमर्जेंसी रिलीफ फंड में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन शहरों, गांवों और इलाकों को अलग करे, जहां यह वायरस फैल रहा है। मैं निजी तौर पर सरकार के इमर्जेंसी रिलीफ फंड में अपनी तरफ से योगदान देना चाहता हूं।'
No comments:
Post a Comment