![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73512623/photo-73512623.jpg)
मेलबर्नगत चैंपियन ने झेंग सेइसेइ को 6-2, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं 2019 की उपविजेता ने पाउला बाडोसा को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। सोमवार को बारिश के कारण कई मैच निलंबित होने की वजह से मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के आठ मैच नहीं हो सके। चौदहवीं रैंकिंग वाली सोफिया केनिन, 18वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के, 25वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और जूलिया जार्जेस भी अगले दौर में पहुंच गए। जूलिया ने 13वीं वरीयता प्राप्त पेत्रा मार्टिच को 4-6, 6-3, 7-5 से मात दी। पहले दौर के मैच में कार्ला सुआरेज नवारो ने 11वीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 7-6, 7-6 से हराया। वहीं टेलर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 7-6 से मात दी।
No comments:
Post a Comment