![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73213755/photo-73213755.jpg)
ब्रिसबेनचेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने रविवार को ब्रिसबेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में मैडिसन कीज पर तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत हासिल की। इस तरह दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी की अगले हफ्ते शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए यह अच्छी तैयार है। प्लिसकोवा ने दो घंटे तक चले मुकाबले में मैडिसन कीज को 6-4, 4-6, 7-5 से हराया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने अभी तक एक भी ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम नहीं किया है लेकिन वह पिछले साल मेलबर्न में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। पिछले साल मेलबर्न में फाइनल में नाओमी ओसाका ने फाइनल में प्लिसकोवा को हराकर उनका सपना तोड़ दिया था। शनिवार को उन्होंने ओसाका को तीन घंटे तक चले मैराथन सेमीफाइनल में हराया था।
No comments:
Post a Comment