![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/13/sehwag_1578897753.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी टेस्ट क्रिकेट को चार दिवसीय करने के आईसीसी के प्रस्ताव के समर्थन में नहीं हैं। रविवार को हुए बीसीसीआई के सालाना क्रिकेट अवॉर्ड समारोह के दौरान उन्होंने कहा, चार दिन की सिर्फ चांदनी ही अच्छी होती है। टेस्ट क्रिकेट की तुलना बच्चे के डाइपर से करते हुए उन्होंने कहा, डाइपर और पांच दिवसीय टेस्ट को तभी बदलना चाहिए जब वे बेकार हो जाएं। इससे पहले कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर भी आईसीसी के प्रस्ताव को लेकर विरोध जाहिर कर चुके हैं।
सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में बदलावों का समर्थन तो किया, लेकिन पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को रोमांस की तरह बताते हुए उसके साथ छेड़छाड़ का विरोध किया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा बदलावों का समर्थक रहा हूं। भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में मैं ही कप्तान था और मुझे उसका गर्व है। मैं 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी था। लेकिन पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट रोमांस की तरह है।'
बच्चों के डाइपर से टेस्ट क्रिकेट की तुलना की
पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा, 'जर्सी पर नाम और गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच जैसे नए परिवर्तन टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे हैं, लेकिन बच्चे का डाइपर और पांच दिवसीय टेस्ट को तभी बदलना चाहिए जब वे खत्म हो जाएं और आगे उपयोग लायक ना बचें। पांच दिवसीय टेस्ट अबतक बेकार नहीं हुए हैं। टेस्ट क्रिकेट 143 साल की उम्र का स्वस्थ व्यक्ति है। जिसके पास आत्मा भी है। चार दिन की सिर्फ चांदनी ही होती है... टेस्ट क्रिकेट नहीं।'
कई दिग्गजों ने 4डे टेस्ट का विरोध किया
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी आईसीसी के प्रस्ताव का विरोध कर चुके हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, रवि शास्त्री, शोएब अख्तर, रिकी पॉन्टिंग, ग्लेन मैक्ग्राथ, जस्टिन लेंगर और इयान बॉथम शामिल हैं। ये सभी इस बदलाव को लेकर अपनी नाखुशी जता चुके हैं। विराट ने कहा था, मैं खेल के पारपंरिक फॉर्मेट में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हूं।
आईसीसी ने रखा था प्रस्ताव
इससे पहले आईसीसी ने पिछले साल 30 दिसंबर को ये प्रस्ताव रखा था कि पांच दिन के टेस्ट मैच को चार दिन का कर दिया जाए। इससे कैलेंडर ईयर में सीमित ओवरों के मैचों के लिए ज्यादा समय मिलेगा। आईसीसी इसे 2023-31 के फ्यूचर टूर प्लान में शामिल करना चाहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment