![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79590246/photo-79590246.jpg)
सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच सिडनी में खेला जाना है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आरोन फिंच चोटिल हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। यदि आज मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी। देखें, ऑस्ट्रेलिया की फिफ्टी पूरी कप्तान मैथ्यू वेड (39*) के चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया की फिफ्टी 5.1 ओवर में पूरी। नटराजन ने दिलाई पहली सफलता, शॉर्ट आउट ओपनर डार्सी शॉर्ट (9) को पेसर टी नटराजन ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 47 के टीम स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज- स्टीव स्मिथ वेड और शॉर्ट ओपनिंग को उतरेऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी संभाल रहे मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ओपनिंग को उतरे। पेसर दीपक चाहर को पहला ओवर, जिसमें वेड ने 3 चौकों की मदद से कुल 13 रन बनाए। उन्होंने दूसरी गेंद पर चौके से टीम का खाता खोला, फिर चौथी और 5वीं गेंद पर लगातार चौके लगाए। फिंच बाहर, मैथ्यू वेड संभाल रहे ऑस्ट्रेलिया की कमान चोटिल होने के कारण आरोन फिंच इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड संभाल रहे हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में बदलाव हैं। भारतीय टीम में जहां शमी को आराम दिया गया है और मनीष पांडे को कोहनी में दिक्कत है। अय्यर उनकी जगह खेलेंगे जबकि रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर रहे हैं। प्लेइंग-XI भारत- लोकेश राहुल (wk), शिखर धवन, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन और युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया- डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (wk/c), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेप्सन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई टी20 में काफी बेहतर है भारत का रेकॉर्डभारतीय टीम का टी20 इंटरनैशनल रेकॉर्ड हाल में बहुत अच्छा रहा है। उसने अपने बीते नौ टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में जीता गया मुकाबला उसकी नौंवी जीत थी। भारत ने इन नौ में से दो मैच तो सुपर ओवर में जीते। वॉर्नर अनफिट, फिंच भी चोटिलऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान आरोन फिंच भी पूरी तरह से फिट ना हों। डार्सी शॉर्ट पहले टी-20 मैच में सहज नहीं दिखे और चहल ने उनकी कमजोरियां भांपकर ऑफ स्टम्प से बाहर गेंदबाजी की। स्टीव स्मिथ टेस्ट और वनडे के महान बल्लेबाज हैं लेकिन टी-20 में उसे प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाते। ग्लेन मैक्सवेल की भी कमजोरियां है जो आखिरी वनडे और पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह और टी नटराजन ने उजागर की। भारत को टॉप ऑर्डर से उम्मीदभारत को शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी खासकर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से जो पहले वनडे के बाद से चल नहीं पाए हैं। कप्तान कोहली असाधारण प्रदर्शन नहीं कर सके हैं जिसका असर टीम पर पड़ा है। उनसे एक दमदार पारी की उम्मीद होगी। यह भी देखना है कि मनीष पांडे को उतारा जाता है या नहीं जो एडम जम्पा की गेंदें नहीं खेल पा रहे थे। इसके बाद भारत की रनगति धीमी हो गई थी।
No comments:
Post a Comment