![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79591379/photo-79591379.jpg)
नई दिल्लीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच में उस समय अजीब स्थिति हो गई जब विराट कोहली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। वेड तूफानी अंदाज में खेल रहे थे और भारतीय टीम को उनके विकेट की जरूरत थी। इसी दौरान वॉशिंगटन सुंदर के पारी के 8वें ओर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू वेड ने कवर की दिशा में शॉट खेला जहां विराट कोहली मौजूद थे लेकिन वह इसे लपक नहीं पाए। वेड को लगा कि कैच हो गया और वह ध्यान हटा बैठे। देखें, एकदम से स्मिथ अपने छोर की तरफ दौड़े और वेड बल्लेबाजी छोर की ओर लेकिन विराट ने तुरंत राहुल की तरफ गेंद फेंकी जिन्होंने बिना कोई गलती किए रन आउट कर दिया। वेड ने 32 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 75 के स्कोर पर गिरा। के चोटिल होने के चलते वह दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हैं और उनकी जगह मैथ्यू वेड कप्तानी संभाल रहे हैं। वेड ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 25 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनैशनल करियर की दूसरी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने पारी के शुरुआती ओवर में दीपक चाहर पर 3 चौके लगाए और पहले ही ओवर में कुल 13 रन बने।
No comments:
Post a Comment