![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79576703/photo-79576703.jpg)
बेम्बोलिमभारतीय स्टार स्ट्राइकर के दूसरे हाफ में पेनल्टी से किए गए गोल की बदौलत बेंगलुरु एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मैच में चेन्नैयिन एफसी को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। बेंगलुरु ने 3 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि उसके इससे पहले 2 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। चेन्नै की टीम को इतने ही मैचों में पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। छेत्री ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जिससे चेन्नैयिन एफसी को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नै की टीम 60वें मिनट में बरबारी करने के करीब पहुंच गई थी लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इसे समय पर रोक दिया। बराबरी के प्रयास में चेन्नै टीम ने अंत में दबदबा बनाया और कई मौके भी बनाए लेकिन बेंगलुरु ने उनकी उम्मीद पूरी नहीं होने दी।
No comments:
Post a Comment