![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79562880/photo-79562880.jpg)
कैनबरा युवा पेसर को वनडे के बाद टी20 डेब्यू का मौका मिला और उन्हें कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के लिए प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। इस मैच में पेसर और स्पिनर युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के कैप्टन आरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। कैनबरा के मनुका ओवल में टॉस हारने के बाद विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम बेहतरीन टी20 क्रिकेट खेल रही है। देखें, उन्होंने साथ ही बताया कि नटराजन को क्यों प्लेइंग-XI में शामिल किया गया। विराट ने कहा, 'हमने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम उसे ही जारी रखना चाहेंगे। नटराजन टी20 डेब्यू करेंगे, वह तीसरे वनडे में बेहतर नजर आए और यही कारण है कि उन्हें टीम में लेने का फैसला किया।' प्लेइंग-XI भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल (wk), विराट कोहली (c), मनीष पांडे, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया: डी आर्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, हेनरिक्स, मिच स्वेपसन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड
No comments:
Post a Comment