भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए हालांकि सिडनी के रेकॉर्ड मुफीद नहीं हैं लेकिन कैनबरा में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद उसके हौसले बुलंद हैं। भारत ने वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आखिरी मैच जीता और उसके बाद पहले टी20 इंटरनैशनल में भी जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने कैनबरा में खेला गया पहला मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सिडनी में जीत हासिल कर वनडे सीरीज का हिसाब बराबर करना चाहेगी जहां उसे 1-2 से हार मिली थी। सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर इस मैच से पहले कुछ आंकड़ों पर नजर डालनी जरूरी है।
सिडनी पर भारतीय रेकॉर्ड अच्छा नहीं
भारत ने सिडनी पर दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं लेकिन हर बार उसे हार मिली है। भारतीय टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं है। भारत को 31 जनवरी 2016 को सात विकेट और 25 नवंबर 2018 को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
विराट कोहली ने लगाई हैं दो हाफ सेंचुरी
विराट कोहली इस मैदान पर दो टी20 इंटरनैशनल हाफ सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 31 जनवरी 2016 को 36 गेंद पर 50 रन और 25 नवंबर 2018 को 41 गेंद पर 61 रन बनाए थे।
बिना मैच गंवाए लगातार 10वीं जीत पर नजर
भारतीय टीम ने टी20 इंटरनैशनल मैचों में लगातार 9 जीत हासिल कर ली हैं. अगर वह रविवार को जीत हासिल कर लेगी तो वह पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। हालांकि भारतीय टीम ने इसमें से दो मैच सुपर ओवर में जीते हैं। भारतीय टीम को इस साल टी20 इंटरनैशनल के किसी मैच में हार नहीं मिली है। भारत ने दो मुकाबले सुपर ओवर में जीते हैं, जो तकनीकी रूप से टाई होते हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी 2020 का मैच बिना गेंद फेंके रद्द हो गया था। जो इसमें शामिल नहीं है।
बुमराह और चहल लगा सकते हैं 'सिक्सटी'
जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों के पास टी20 इंटरनैशनल में 60 विकेट पूरे करने का मौका है। बुमराह ने 50 मैचों में 20.25 के औसत से 59 और चहल ने 43 मैचों में 23.51 के औसत से 58 विकेट लिए हैं। कप्तान कोहली के लिए ये दोनों सबसे कामयाब गेंदबाज हैं।
No comments:
Post a Comment