![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79588423/photo-79588423.jpg)
नई दिल्ली भारतीय टीम ने अपने पिछले नौ टी20 इंटरनैशनल में जीत हासिल की है। इसमें से दो मैच उसने सुपर ओवर में जीते। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल कर भारत ने अपना विजयी सफर जारी रखा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम के निशाने पर सीरीज के अलावा पाकिस्तानी टीम का एक रेकॉर्ड भी होगा। रविवार को भारतीय टीम अगर जीत हासिल कर लेती है तो वह चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगी। पाकिस्तान ने साल 2018 में लगातार 9 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते थे। जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे और फिर ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया था। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को यूएई में हराया था। भारतीय टीम पाकिस्तान के रेकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। यह भारतीय टीम का लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशल मैच जीतने का रेकॉर्ड है। भारतीय टीम ने बीते साल दिसंबर से कोई टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं गंवाया है। भारत ने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज को मुंबई में हराया था। इसके बाद भारत ने 2020 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैचों में जीत हासिल की। टीम ने इंदौर और पुणे में दोनों मैच जीते। इसके बाद न्यूजीलैंड को लगातार 5 टी20 इंटरनैशनल में हराया। कुल मिलाकर देखें तो लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनैशनल मैच जीतने का रेकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 के बीच लगातार 12 टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान है जिसने 2016 से 2017 के बीच 11 मैच लगातार जीते थे। भारत अगर सीरीज के तीनों मैच जीत जाता है तो वह अफगानिस्तान के लगातार 11 जीत के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इसके अलावा वह आईसीसी टी20 इंटरनैशनल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ जाएगा।
No comments:
Post a Comment