![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80030225/photo-80030225.jpg)
नई दिल्लीहिंदुस्तान में क्रिकेट को भावनाओं का खेल कहा जाता है। यहां पर हर बच्चे का सपना होता है कि बड़े होकर क्रिकेटर बनना है। लेकिन जब मैदान पर मैच भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, एक दूसरे के घर जाकर लोग मैच देखते हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक अजीब हरकत की। अचानक उचकने लगे रिजवानमोहम्मद रिजवान क्रीज पर बल्लेबाजी करते-करते अचानक शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे न्यूजीलैंड खिलाड़ी के सामने जंप करने लगे। ये देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थोड़े चौंक गए लेकिन बाद में सब हंसने लगे। इस प्रकरण को देखकर 1992 के भारत पाकिस्तान मैच की यादें ताजा हो गईं। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कीपरिंग कर रहे किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए जंप करने लगे थे। पाकिस्तानियों की आदतदरअसल, सचिन तेंडुलकर गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट के पीछे किरण मोरे थे। मियांदाद क्रीज पर जमते जा रहे थे। तेंडुलकर की मीडियम पेस गेंदें थोड़ा परेशान कर रही थीं। तेंडुलकर की लेग स्टम्प की ओर फेंकी गेंद को मियांदाद ने बल्ला लगाकर किनारे करना चाहा लेकिन गेंद मिस हुई और मोरे के हाथों में पहुंच गई। इसके बाद में मियांदाद झल्लाकर मोरे के सामने उचकने लगे थे। नहीं बचा पाए हारपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन चाय काल के बाद मोहम्मद रिजवान और फवाद आलम फिर बल्लेबाजी करने उतरे। यह सेशन काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इस सेशन में उनको विकेट बचाने के साथ-साथ रन भी बनाने थे। जैसे ही रिजवान क्रीज पर उतरे तो वो कॉन्फिडेंट दिखे और जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे पाक ये मैच जीत जाएगा। वो क्रीज पर वॉर्म अप करते दिखे। वो फील्डर के पास पहुंचे और उछलने लगे। ये देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी हंसने लगे। हालांकि पाकिस्तान ये मैच हार गया।
No comments:
Post a Comment