![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80027298/photo-80027298.jpg)
नई दिल्ली (India Australia Test Serise) के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच एडिलेड में खेला गया जहां पर टीम इंडिया की करारी हार हुई थी। इसके बाद टीम में कई बदलाव किए गए और फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। इस मैच में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की सभी ने तारीफ की। अब तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) जुड़ने जा रहे हैं। इसके साथ ही भारत की ओर भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जुड़ सकते हैं। वॉर्नर बनाम शर्मा होगा मैचडेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा (David Warner And Rohit Sharma) दोनों ही विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के स्टार प्लेयर हैं और दोनों ही चोट ही वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। रोहित शर्मा () बीच दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे और तब से वो क्वारंटीन थे। बुधवार को वो टीम के साथ मेलबर्न में जुड़ जाएंगे। हालांकि एक दिन पहले भारत के हेड कोच रवि शास्त्री की बातों से ऐसा लग रहा था जैसे कि वो तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे टेस्ट की विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेंगे। टीम में लौटे वॉर्नरडेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है। वॉर्नर को ग्रोइन में चोट थी इसलिए वह एडिलेड और मेलबर्न में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। उन्हें यह चोट सिडनी में पिछले महीने खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगी थी। बर्न्स नहीं कर पाए बेहतरक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा गया है, ‘वॉर्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है। हम उन्हें भरपूर मौका देंगे ताकि वह सिडनी में खेल सकें।’ होंस ने कहा कि बर्न्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, बर्न्स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे।’ चोटिल हुए थे रोहित शर्माइंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रोहित के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं बना सके। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन नियमों के चलते वह हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी दो टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वॉर्नर का टेस्ट रेकॉर्डवॉर्नर ने रोहित से कहीं ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वॉर्नर ने 84 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 7244 रन बनाए हैं। वॉर्नर के नाम एक तिहरा शतक भी है इसके अलावा टेस्ट में उनके बैट से 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 48.95 है। रोहित की गिनती सीमित ओवरों में दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने अब तक 224 वनडे, 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने के अलावा 32 टेस्ट खेले हैं।
No comments:
Post a Comment