![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079987428/photo-79987428.jpg)
India vs Australia, 2nd Test Match Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन पांच भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पसीने छुड़ा दिए।
![AUS vs IND, 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय 'पंच' से कंगारू बेदम, फोटोज में देखें कैसे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया AUS vs IND, 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय 'पंच' से कंगारू बेदम, फोटोज में देखें कैसे पस्त हुआ ऑस्ट्रेलिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987428,width-255,resizemode-4/79987428.jpg)
बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले शेन वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एमसीजी पर भारत की धज्जियां उड़ा देगी, मगर हुआ ठीक इसका उलटा। पेस हो या स्पिन, दोनों ओर से भारत ने ऐसा जाल बिछाया कि ऑस्ट्रेलियाई फंसते चले गए। पहली पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद कंगारू जब दोबारा बल्लेबाजी करने आए तो हालात जरा भी नहीं बदले। नियमित अंतराल पर भारतीय गेंदबाज विकेट लेते रहे। भारत के पांचों गेंदबाजों- उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने विकेट्स लिए। पहली पारी में भी कोई भारतीय गेंदबाज विकेट से महरूम नहीं रहा था। यानी भारतीय गेंदबाजी के पंच ने ऑस्टेलिया को मेलबर्न टेस्ट में लगभग नॉकआउट कर दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 133 रन पर ही 6 विकेट खो चुका है। उसके पास सिर्फ दो रन की लीड है।
उमेश यादव ने दिखाया अनुभव का जलवा
![उमेश यादव ने दिखाया अनुभव का जलवा उमेश यादव ने दिखाया अनुभव का जलवा](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79988284,width-255,resizemode-4/79988284.jpg)
टीम के सबसे अनुभवी पेसर उमेश यादव ने अपना दमखम दिखाया। उन्होंने ही जो बर्न्स को आउट कर दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता दिखाई। हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा।
अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू
![अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987932,width-255,resizemode-4/79987932.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे रविचंद्रन अश्विन की घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन को चलता किया।
बुमराह की बाउंसर ने उड़ाया वेड का हेलमेट
![बुमराह की बाउंसर ने उड़ाया वेड का हेलमेट बुमराह की बाउंसर ने उड़ाया वेड का हेलमेट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987660,width-255,resizemode-4/79987660.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड को भारतीय पेस बैटरी की तरफ से कुछ बेहद घातक गेंदों का सामना करना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी। हालांकि वह कनकशन टेस्ट पास करने में कामयाब रहे। नए हेलमेट के साथ उन्होंने आगे खेलना शुरू किया।
Thankfully Matthew Wade has passed the concussion test, has a new helmet and is right to continue after this nasty… https://t.co/cPyHzJUTiZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) 1609131819000
मैथ्यू वेड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे वेड![मैथ्यू वेड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे वेड मैथ्यू वेड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे वेड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987929,width-255,resizemode-4/79987929.jpg)
मैथ्यू वेड को अश्विन लगभग आउट कर ही देते अगर किस्मत वेड के साथ न होती। रिव्यू में अंपायर्स कॉल आया था।
वेड को जडेजा ने बनाया अपना शिकार
![वेड को जडेजा ने बनाया अपना शिकार वेड को जडेजा ने बनाया अपना शिकार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987964,width-255,resizemode-4/79987964.jpg)
मैथ्यू वेड अबतक दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उन्हें 40 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
ऐसी ही रही पूरी पारी में कंगारुओं की हालत
![ऐसी ही रही पूरी पारी में कंगारुओं की हालत ऐसी ही रही पूरी पारी में कंगारुओं की हालत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987931,width-255,resizemode-4/79987931.jpg)
भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत कुछ उसी तरह रही जैसी ऊपर की फोटो में ट्रेविस हेड की है।
स्मिथ की गिल्लियां बिखेर गए बुमराह
![स्मिथ की गिल्लियां बिखेर गए बुमराह स्मिथ की गिल्लियां बिखेर गए बुमराह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987936,width-255,resizemode-4/79987936.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बैट्समैन स्टीवन स्मिथ के बल्ले का मुंह भारतीय गेंदबाजों ने टेस्ट सीरीज में बंद ही रखा है। जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद स्मिथ का लेग स्टंप ले उड़ी।
पेस अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत
![पेस अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत पेस अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987930,width-255,resizemode-4/79987930.jpg)
ईशांत शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है। वह अपनी यह भूमिका बखूबी अदा कर रहे हैं। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।
जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कैप्टन खुश
![जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कैप्टन खुश जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कैप्टन खुश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987926,width-255,resizemode-4/79987926.jpg)
जडेजा ने न सिर्फ कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पहली पारी में शतकीय साझेदारी की थी। बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले जडेजा दूसरी पारी में अबतक दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं।
टिम पेन के रिव्यू पर हुआ विवाद
![टिम पेन के रिव्यू पर हुआ विवाद टिम पेन के रिव्यू पर हुआ विवाद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987925,width-255,resizemode-4/79987925.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन विकेटों के पीछे कैच हुए। जडेजा की गेंद पर अंपायर ने नॉट-आउट दिया था मगर रीप्ले में स्निकोमीटर पर एज दिखा। थर्ड अंपायर ने पेन को आउट दे दिया। वह काफी नाराज होकर वापस गए।
डेब्यू मैच में ही सिराज का दम
![डेब्यू मैच में ही सिराज का दम डेब्यू मैच में ही सिराज का दम](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79987937,width-255,resizemode-4/79987937.jpg)
युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं और उन्होंने सबको प्रभावित किया है। पहली पारी में उन्होंने जहां दो विकेट लिए थे, वहीं दूसरी में उन्होंने ट्रेविस हेड को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।
No comments:
Post a Comment