![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79851898/photo-79851898.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम के ओपनर () का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिग्गज बल्लेबाज बॉलिवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन () का एक मशहूर डायलॉग बोलते दिख हैं। वीडियो को धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी है, जो पुलिस की वर्दी में दिख रहा है। वह उस व्यक्ति के साथ अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'कालिया' का मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। धवन ने अमिताभ के डायलॉग 'हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है' ( jahan khada hota hai, line wahi se shuru hoti hai) को उन्हीं के अंदाज में बोला। उल्लेखनीय है कि शिखर धवन अक्सर इस तरह के रोचक वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करते रहते हैं। शिखर फिलहाल फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का हिस्सा थे। वनडे सीरीज में उन्होंने 74, 30 और 16 रन बनाए थे, वहीं टी20 मैचों की सीरीज में 1, 52 और 28 रन बनाए। जारी टेस्ट सीरीज के लिए गब्बर नाम से मशहूर यह खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्ससा नहीं है।
No comments:
Post a Comment