![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79838095/photo-79838095.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वो एकाग्रता नहीं दिखा सकी जो वो पहली पारी में दिखा पाई थी। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है। गिलक्रिस्ट ने एक लेख में लिखा, 'पहली पारी को देखें तो मुझे लगता है कि चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी, शानदार डिफेंसिव बल्लेबाजी थी। यह भारत दूसरी पारी में नहीं दोहरा सकी।' पूर्व विकेटकीपर ने लिखा, 'पहली पारी में लगा कि भारत रन बनाने के मौके नहीं तलाश रही है, लेकिन कोहली की मास्टरक्लास पारी, साथ में पुजारा और अजिंक्य रहाणे की पारियों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत 244 तक पहुंचे।' गिलक्रिस्ट का मानना है कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव के दोनों पारियों में जल्दी आउट होने से टीम पर अतिरिक्त दबाव आ गया। गिलक्रिस्ट ने लिखा, 'दोनों पारियों में शॉ के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई। इसका एक और मतलब यह है कि उनकी तकनीक का विश्लेष्ण किया गया और उनके बल्ले तथा पैड के बीच गैप को पूरी तरह से फायदा उठाया गया। यह उनके लिए चिंता की बात है।' बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, 'साव बड़े शॉट्स खेलने के भी आदि हैं जो आस्ट्रेलिया में उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। वह प्रतिभाशाली युवा हैं, उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए परेशानी में डाल देगा।'
No comments:
Post a Comment